Bhartiya Jain Milan Foundation's Establishment

भारतीय जैन मिलन फाउन्डेशन की स्थापना

भारतीय जैन मिलन और इसकी सभी शाखाओं व संगठनों को अधिक से अधिक शक्तिशाली बनाने व स्थायित्व प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय जैन मिलन फाउन्डेशन की स्थापना करने की आवश्यकता अनुभव की गयी और तदानुसार दिनांक 6 अक्टूबर 1996 में काठमांडू - नेपाल में आयोजित भारतीय जैन मिलन कार्यकारिणी कमैटी की बैठक में सिद्धान्त रूप से भारतीय जैन मिलन फाउन्डेशन की स्थापना का निर्णय लिया गया और यह निश्चय किया गया कि फाउन्डेशन पूर्णतया भारतीय जैन मिलन के अन्तर्गत कार्य करेगा। इस निर्णय को श्री हस्तिनापुर में दिनांक 01 मार्च 1997 को आयोजित भारतीय जैन मिलन की केन्द्रीय परिषद की सभा में सर्वसम्मतिव हर्ष-ध्वनि के साथ स्वीकार किया गया।

Necessity / आवश्यकता

भारतीय जैन मिलन के पास अपना एक स्थाई फण्ड इस प्रकार से बना हो कि वह सेवा एवं जन उपयोगी व कल्याणकारी योजनाओं को पूरे देश के विभिन्न अंचलों में स्थापित कराने के उद्देश्य से स्थायी योजनाओं के लिये समुचित धनराशि मिलन शाखाओं को प्रदान कर सकें जिससे मिलन आन्दोलन की आवश्यकता पूरे देश में निखरकर सामने आये एवं भारतीय जैन मिलन राष्ट्रीय नीति बनाकर पूरे देश में मिलन शाखाओं को अधिकाधिक सेवा योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहयोग प्रदान कर सके।

Adhoc Working Committee / एडहाक कार्यकारिणी

फाउन्डेशन का कार्य संचालन के लिये एक एडहाक कमैटी का गठन किया गया।

  • चेयरमैन : वीर आर. सी. जैन, गाजियाबाद।
  • कार्यकारी चोयरमैन : वीर गुलशन राय जैन, गाजियाबाद।
  • मन्त्री : वीर एम0 एस0 जैन, मेरठ।
  • सह मन्त्री : वीर शिखर चन्द जैन, मेरठ।
  • कोषाध्यक्ष : वीर अजय कुमार जैन - बेहट वाले, सहारनपुर।

उपरोक्त कमैटी का कार्यकाल 31.3.1998 तक अथवा फाउन्डेशन की नई कमैटी का गठन होने तक रहेगा।

Sponsored see all

To know more about advertisement, please click on advertisement title, website link or thumbnail.

No advertisements....
see all
हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरहपंथी, स्थानकवासी, हम एक पंथ के अनुयायी, हम एक देव के विश्वासी।