Bhartiya Jain Milan Program

Zone - 14 (D.DUN., SRE. )

Program Name
1st Meeting of Zonal Executive Committee
Short Description Venu: President House, Ghanta Ghar, Saharanpur U.P.
Venue Place Saharanpur
Venu Date 14 July 2013

 

प्रगति रिपोर्ट क्षेत्र-14


           भारतीय जैन मिलन क्षेत्र सं0-14 की प्रथम क्षेत्रीय बैठक 14-07-2013 में दिन रविवार को होटल प्रेजीडेन्ट सहारनपुर में क्षेत्रीय महिला चैयरपर्सन वीरांगना कुसुम जैन के आतिथ्य में रखी गयी थी जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री अतिवीर नरेश चन्द जैन, राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर, अजय कुमार जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण कुमार जैन, संयुक्त मंत्री, दिनेश कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष वीर अविनाश जैन, वीर अजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष वीर महेन्द्र जैन व राकेश जैन (क्लेक्ट्रेट) मुख्य क्षेत्रीय संयोजक वीर सुधीर कुमार जैन, देहरादून, मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना पूर्णिमा जैन देहरादून पधारें।

           सर्वप्रथम क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा सभा की अध्यक्षता की गयी, हमारे विशेष आग्रह पर पधारे स्वागताध्यक्ष वीर महेश चन्द जैन सर्राफ, का क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों का स्वागाताध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया ।

           जैन मिलन महिला चेलना द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत किया गया। जैन मिलन महिला चेलना की वीरांगनाओं द्वारा महावीर प्रार्थना से सभा का शुभारम्भ किया गया।
स्वतः परिचय कराया गया इसके पश्चात क्षेत्रीय अध्यक्ष  द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया। सम्पादक वीर वीर कुमार जैन द्वारा बड़ी मेहनत से सम्पादित की गयी पत्रिका का विमोचन मंच द्वारा किया गया। सभी को पत्रिका वितरित की गयी ।

          राष्ट्रीय कार्यक्रम के चैयरमैन वीर राजीव कुमार जैन छप्प्ज्  वालों द्वारा अपने विचार रखे गये इन्होने बताया कि हम क्षेत्रीय स्तर पर एक विशाल कैम्प आंखों का लगाया जा रहा है जिसमें सभी शाखाओं से अनुरोध है कि वे पांच-पांच मरीज आंखों के आॅपरेशन के हमें दें । एक मरीज के आॅपरेशन का खर्च 2500/- रूपयें होगा जिसका आधा खर्च क्षेत्र द्वारा वहन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय मंत्री वीर अजय कुमार जैन द्वारा 2 मरीजों के आॅपरेशन का खर्च देने को बोला गया।

        शाखा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण व दिशा-निर्देश राष्ट्रीय मंत्री वीर अजय कुमार जैन द्वारा बड़े सुन्दर, सरल ढंग से दिये गये । शाखा प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव एवं समस्या इस बैठक में रखी, जिसमें मुख्य रूप से वीरांगना बबीता जैन, वीर अरविन्द जैन ऋषिकेश, वीर राकेश जैन (मिर्च वाले) वीर संजय जैन (क्वालिटी वाले) वीरांगना सोनिया जैन ने अपने विचार रखें ।

        वीरा0 सविता जैन, वीरा0 रेणू जैन चेलना द्वारा एक कविता के माध्यम से आंखों के महत्व की जानकारी दी । वीर कमल जैन ऋषिकेश द्वारा अल्पसंख्यक पर अपने विचार रखे, मंच की ओर से सभी समस्याओं का निदान राष्ट्रीय महामंत्री वीर नरेशचन्द जैन द्वारा अपने उदबोधन में किया गया और कहा गया कि क्षेत्रीय मंत्री वीर राजीव कुमार जैन द्वारा बहुत ही सुन्दर बैठक का आयोजन किया गया जिसके लिए वो बधाई के पात्र है ।

        अन्त में उन्होनें क्षेत्र की शाखाओं की प्रगति व उन्नति के लिए अपने विचार रखें । स्वागताध्यक्ष वीर महेशचन्द जैन द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया गया और अन्त में क्षेत्रीय मंत्री द्वारा,  वीरा0 कुसुम जैन (रंगोली वालों की ओर से) इस मीटिंग में आने के लिए धन्यवाद किया गया और स्वादिष्ट जलपान करने को कहा गया। अरिहन्त जय-जय से सभा का समापन किया गया और महिला क्षेत्रीय चैयरपर्सन वीरा0 कुसुम जैन पत्नी वीर सुधीर जैन (रंगोली वालों को) इस सुन्दर मीटिंग के लिए धन्यवाद दिया गया ।

क्षेत्रीय मंत्री
वीर राजीव कुमार जैन

 

Sponsored see all

To know more about advertisement, please click on advertisement title, website link or thumbnail.

No advertisements....
see all
हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरहपंथी, स्थानकवासी, हम एक पंथ के अनुयायी, हम एक देव के विश्वासी।