Bhartiya Jain Milan Program

Zone - 12 (Guna - M.P.)

Program Name
Chhetriya Adhivetion
Short Description Venue : Jain Bhawan (Near-Trikal Chaubisee Mandir), Shantinagar, Ashoknagar (M.P.)
Host: Jain Milan Ashoknagar
Venue Place Ashoknagar
Venu Date 10 March 2013

क्षेत्र क्रंमाक 12 का क्षेत्रीय अधिवेशन धूम धाम से सम्पन्न

समाज सेवा में अग्रणी संस्था भारजीय जैन मिलन क्षेत्र क्रंमाक 12 का क्षेत्रीय अधिवेशन अशोकनगर में 10 मार्च 2013 को सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र की 60 शाखाओं में से लगभग 250 वीर , वीरागनाओं एवं युवा वीरों ने भाग लेकर मिलन आन्दोलन की प्रगति पर चर्चा की, वार्षिक प्रगति प्रविेदन के आधार पर अशोक नगर एवं गुना जैन मिलन को एवं महिला जैन मिलन गुना व जैन मिलन अशोक नगर को सर्व श्रेष्ठ पुरूस्कार से सम्मानित किया, राधोगढ़ एवं देवास जैन मिलन को श्रेष्ठ शाखा, गंज बसोदा व विदिशा महिला जैन मिलन को भी श्रेष्ठ शाखा के रूप में पुरूस्कृत किया गया। सर्व श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष के रूप में वीर राजेश जैन मुगांवली, राजेश जैन राधौगढ़ व सर्व श्रेष्ठ शाखा मंत्री के रूप में वीर जिनेश जैन लालू अशोक नगर , वीर प्रमोद चैधरी गुना को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया । एवं श्रेष्ठ वीर अतुल जैन विदिशा और श्रेष्ठ वीरांगना सुमन गांधी को पुरूस्कृत गया { यह पुरूकार सदस्यों की जैन मिलन के प्रति सक्रियता के आधार पर दिया गया}

क्षेत्रीय अधिवेशन की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अतीवीर आनन्द गांधी ने की, उन्होने, उर्जावान वीर, वीरगंनाओं को आगे आने को कहा, तथा क्षेत्र की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन क्षेत्रीय मंत्री वीर विनोद भारिल्ल ने प्रस्तुत की, इस अधिवेंशन में समारोह गौरव अतिवीर सुरेश जैन रितुराज जी मुख्य अतिथि अतिवीर जयचंद जी मुज्जफरनगर, विशिष्ठ अतिथि अतिवीर विजय जैन गुना, वीर राजेन्द्र कुमार जी मेरठ, वीर विजय कुमार जी पत्रकार राधौगढ़, अतिवीर कबूल चन्द जी गुना उपस्थित थे ।

क्षेत्रीय अधिवेशन की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अतीवीर आनन्द गांधी ने की, उन्होने, उर्जावान वीर, वीरगंनाओं को आगे आने को कहा, तथा क्षेत्र की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन क्षेत्रीय मंत्री वीर विनोद भारिल्ल ने प्रस्तुत की, इस अधिवेंशन में समारोह गौरव अतिवीर सुरेश जैन रितुराज जी मुख्य अतिथि अतिवीर जयचंद जी मुज्जफरनगर, विशिष्ठ अतिथि अतिवीर विजय जैन गुना, वीर राजेन्द्र कुमार जी मेरठ, वीर विजय कुमार जी पत्रकार राधौगढ़, अतिवीर कबूल चन्द जी गुना उपस्थित थे ।

अतिवीर सुरेश जैन रितुराज ने अपने सार गर्भित उद्रबोधन में जैन समाज को सगंठित एवं जाग्रत होने की आवश्यकता पर तथा राष्ट्रीय महामंत्री अतिवीर जयचंद जी द्वारा मिलन आन्दोलन को ओर विस्तारित करने पर जोर दिया।

इस ऐतिहासिक अधिवेशन को आकर्षित बनाने के लिय शाकाहार बेनर, सुन्दर ड्रेस कोड़़, वार्षिक रिर्पोट की साज सज्जा फाइल, प्रथम आओ प्रथम पाओ, मानव $ दूरी, तथा प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिताये आयोजित की गई। दिनांक 31 अगस्त तक जिन शाखाओं की फीस जमा हुई थी, उनको को भी सम्मानित किया गया, समारोह के बीच में सास्कृतिक कार्यक्र्रम छोटी बच्चीयों द्वारा प्रस्तुत किये, जिस्से अधिवेशन में दिनभर रोचकता बनी रही जिससे लोगों का मनोरंजन होता रहा

सुरेन्द्र जैन गंज बसौदा के अथक प्रयास से वीर जीतेश जैन गंज बासोदा भारतीय जैन मिलन फाउन्डेशन के नये ट्रस्टी बनाये गये। जीतेश जी ने 21000 नगद राशि एक साथ जमा करा दी । इस समारोह को अतिवीर विजय जैन गुना, वीर विजय कुमार पत्रकार राधौगढ़, वीर विपिन जैन मेरठ, अतिवीर राजेन्द्र कुमार जी मेरठ, वीर सुरेन्द्र जैन गंज बासौदा ने भी सम्बोधित किया आभार वीर सुभाष जैन कैची ने व्यक्त किया

क्षेत्रीय अघ्यक्ष
अतिवीर आनन्द गांधी

क्षेत्रीय मंत्री
वीर विनोद भारिल्ल

 

 

Sponsored see all

To know more about advertisement, please click on advertisement title, website link or thumbnail.

No advertisements....
see all
हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरहपंथी, स्थानकवासी, हम एक पंथ के अनुयायी, हम एक देव के विश्वासी।